सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना,कहा झूठे वचन पत्र के लिए मांफी मांगे राहुल गांधी
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू (model code of conduct) होते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच जुवानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वोट नहीं, झूठे वचन पत्र के लिए राहुल गांधी माफी मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर हैं और , कमलनाथ झूठ के सेल्समेन। साथ में मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे मध्यप्रदेश में गिना रहे राहुल गांधी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बात मोहब्बत की करते हैं लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं। कांग्रेस पर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा, कांग्रेस ने देश को बांटा है, राहुल गांधी मध्यप्रदेश को बांटने आए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से जवाब मांगा है। सीएम शिवराज ने कहा राहुल गांधी बताए - क्यों आदिवासी बहनों का हक छीना ? क्यों किसानों की कर्जमाफी न करके उन्हें डिफाल्टर बनाया? क्यों 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया? मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी जब भी मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे उन्हे इसी प्रकार करारा जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाल में राहुल गांधी ने दस दिन के अंदर ऋण मांफी का वादा किया था जिसे कमलनाथ सरकार (Kamal Nath) पूरा नहीं कर पाई। और अब इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी 11 गारंटी लेकर आई है साथ में जातिगत जनगणना (caste census) कराने की लगातार बात कही जा रही है। मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों में जातियों का जहर घोल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है।

What's Your Reaction?






