अमित शाह के कार्यक्रम में 'शिव' ने किया राज,दो बार बजी तालियां लूट ली पूरी महफिल

रविवार के दिन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर थे (amit shah in mp)। ग्वालियर में बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री खजुराहो गए और फिर भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में अमित शाह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंन्द्र रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) जिनके लिए पहले मंच पर बैठने की ब्यवस्था नहीं की गई थी लिहाजा वो मंच के बगल में लगी कुर्सियों में जाकर बैठ गए जहां पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा,राकेश सिंह,विश्वास सारंग और कैलाश विजयवर्गीय बैठे थे। सभागार में इंट्री से पहले अमित शाह को पता चला कि शिवराज सिंह चौहान के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगी है लिहाजा वो तब तक बाहर खड़े रहे जब तक शिवराज सिंह चौहान के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई। आखिरकार शिवराज सिंह चौहान के लिए मंच पर कुर्सी लगी जिसके बाद कार्यक्रम शुरु हुआ। अब बात सभी के सम्मान की आई तो सभी का सादगी तरीके से पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत हुआ लेकिन जब शिवराज सिंह चौहान का सम्मान के लिए मंच से नाम पुकारा गया तो उनके नाम पर जम कर तालियां बजने लगी। बात यहीं खत्म नहीं हुई शिवराज सिंह चौहान के लिए एक नहीं बल्कि दो बार जम कर तालियां बजी। शिवराज के नाम पर तालियां बजती देख और हूटिंग के कारण मंच पर बैठे अन्य वरिष्ठ ने खुद को असहज सा महसूस करने लगे। आखिरकार कार्यक्रम शुरु हुआ अमित शाह ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के दस साल कज कामों की जानकारी दी। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक ऐसा रॉकेट है जिसको कांग्रेस पिछले कई साल से लांच कर रही है और वो है कि लांच ही नहीं हो पा रहा है। अमित शाह ने कहा कि देश को विकास की गति देने और विश्वगुरु बनाने के लिए जरुरी है कि एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में देश में एनडीए की सरकार बननी चाहिए।

Feb 26, 2024 - 12:10
 0  182
अमित शाह के कार्यक्रम में 'शिव' ने किया राज,दो बार बजी तालियां लूट ली पूरी महफिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow