CM शिवराज का आरोप- मेरे सवालों का जवाब देने से भाग रहे हैं विपक्ष के नेता कमलनाथ

मध्य प्रदेश की सियासत इन दिनों सवालों के जवाब ढूंढने में उलझ गई है। दरअसल यह सवाल विपक्ष के नेता कमलनाथ नहीं बल्कि सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के मुखिया कमलनाथ से कर रहे हैं।

Feb 1, 2023 - 09:32
 0  30
CM शिवराज का आरोप- मेरे सवालों का जवाब देने से भाग रहे हैं  विपक्ष के नेता कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत इन दिनों सवालों के जवाब ढूंढने में उलझ गई है। दरअसल यह सवाल विपक्ष के नेता कमलनाथ नहीं बल्कि सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के मुखिया कमलनाथ से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरा सवाल दागा और सवाल दागते ही यह भी कहा कि कमलनाथ उनके सवाल से भाग क्यों रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने नए सवाल में पूछा कि कमलनाथ जी ने 2018 के वचनपत्र में यह कहा था कृषक कन्या विवाह के लिए, कृषक कन्या विवाह सहायता योजना प्रारंभ की जाएगी। इसमें प्रोत्साहन राशि 51 हजार रुपये दी जाएगी और ढाई एकड़ तक के किसान इसके पात्र होंगे। अब ये कृषक कन्या विवाह सहायता योजना तो कमलनाथ जी ने प्रारंभ की नहीं, जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी उसमें भी 51 हजार की बात करके आपने फेरे पड़वा दिये, डोली उठवा दी, बेटी ससुराल पहुंचवा दी लेकिन धेला नहीं दिया। इसका जवाब तो अमलनाथ को देना होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी जवाब दें, जिन बेटियों की शादी हुई उनके खाते में पैसे क्यों नहीं आए और कृषक कन्या विवाह योजना क्यों नहीं प्रारंभ की?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow