इमरान खान को झटका, अरेस्ट वॉरंट पर रोक से इनकार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद जिला अदालत से करारा झटका लगा है। अदालत ने इमरान खान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट को सस्पेंड करने से इनकार कर दिया है। अडिशनल जिला जज जफर इकबाल ने कहा कि अंडरटेकिंग के आधार पर वॉरंट सस्पेंड नहीं किया जा सकता। इसके बाद अब इमरान खान को अदालत में 18 मार्च को पेश होना होगा। दरअसल इमरान खान को 13 मार्च को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद कोर्ट ने उनके नाम पर गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था कि वह इमरान खान को गिरफ्तार करके 18 मार्च को अदालत में पेश करे।
हालांकि इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जब इस्लामाबाद की पुलिस लाहौर के जमान पार्क पहुंची तो उपद्रव मच गया। इमरान खान के हजारों समर्थक अपने नेता के घर के बाहर खड़े हो गए। ह्यूमन चेन बना ली और तमाम गाड़ियां खड़ी कर दी गईं ताकि पुलिस आगे न बढ़ सके। यहां तक कि पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी बुलाया गया था, लेकिन समर्थकों के आगे उन्हें भी पीछे हटना पड़ा। इस बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट का रुख इमरान खान ने किया था, जिसने आज सुबह 10 बजे तक की राहत दे दी थी।
अब जिला अदालत में इमरान खान की वॉरंट सस्पेंड करने की अर्जी खारिज हो गई है। साफ है कि उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्हें अगले कुछ दिनों में कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि इमरान खान का कहना है कि वह तोशाखाना केस में इसलिए इस्लामाबाद कोर्ट नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनकी जान को खतरा है। इमरान खान ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे डर है कि वहां मेरी हत्या हो सकती है। इमरान खान ने कहा कि उस अदालत में पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं।
इमरान खान बोले- मैं किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार
इस बीच वॉरंट सस्पेंड न होने के बाद इमरान खान का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। उनके इस बयान से माना जा रहा है कि इमरान खान अब अदालत के समक्ष सरेंडर कर सकते हैं ताकि हिंसा के हालात टाले जा सकें।
What's Your Reaction?