'श्री कृष्ण' ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा
महाभारत में भगवान कृष्ण का पात्र निभाने वाले अभिनेता और राजनेता नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र (harinarayan chari mishra) से सहायता मांगी है। नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मेल से पत्र भेज कर अपनी पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नितीश भारद्वाज और उनकी पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में मामला चल रहा है। पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीपी को मामले की जांच सौंप दी है शिकायती आवेदन में बताया गया है कि 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुई थी। पत्नी के अप्रिय व्यवहार एवं आचरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है। जिसकी कानूनी कार्यवाही न्यायालय में चल रही है। पत्नी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं और उनके पिता को उनकी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। नितीश भारद्वाज ने अपने पत्र में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं कानूनी सहायता मांगी है।

What's Your Reaction?






