भगवान राम के भाई लक्ष्मण को नहीं मिला न्योता,हुए नाराज
अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration ) के भव्य उद्घाटन समारोह की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के कई बड़े दिग्गज सितारे शामिल होंगे (Ram Mandir). पॉपुलर शो में 'रामायण' (Ramayan) में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल (Arun Govil) को न्यौता भेजा गया है. साथ ही सीता माता का रोल करने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को भी इन्वाइट किया गया है, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुनील लहरी (sunil lahri) को नहीं बुलाया गया है. इस वजह से वह काफी आहत और नाराज हैं. सुनील लहरी ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। सुनील लहरी ने ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'ये जरूरी नहीं है कि हर बार आपको बुलाया जाए. अगर मुझे न्यौता मिलता तो मैं जरूर जाता है। अगर मुझे इन्वाइट किया जाता तो अच्छा लगता. इतिहास का हिस्सा बनने का मुझे भी मौका मिलता, लेकिन कोई बात नहीं. इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।' इसके बाद सुनील लहरी ने हैरानी जताई कि 'रामायण' के मेकर्स को भी नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा, 'शायद उन्हें लगता है कि लक्ष्मण का किरदार उतना महत्वपूर्ण नहीं है या वे मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते हैं. मैं प्रेम सागर के साथ था, लेकिन उन्हें भी नहीं बुलाया गया. मुझे यह अजीब लगता कि उन्होंने रामायण के मेकर्स में से किसी को भी न्यौता नहीं भेजा।' उन्होंने आगे कहा, 'यह कमेटी का अपना निजी फैसला है कि किसी बुलाना है और किसे नहीं. मैंने सुना है कि 7000 मेहमानों और 3000 वीआईपी को आमंत्रित किया गया है. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें उन लोगों को भी आमंत्रित करना चाहिए था, जो रामायण शो से जुड़े हैं, खासकर मुख्य कलाकारों और निर्माताओं को.' इस तरह सुनील लहरी ने साफ कर दिया कि अगर उन्हें भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया जाता तो वह जरूर जाते।
What's Your Reaction?