पुलिस छावनी में तब्दील हुई राजधानी,पांच हजार जवानों ने संभाली सुरक्षा की कमान,कल होगा मतदान

सात मई को मप्र की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें भोपाल भी शामिल है| मतदान को शांतपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है| गौरतलब है कि भोपाल में 2097 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 427 केन्द्र अति संवेदनशील केन्द्र हैं|सभी संवेदनशील बूथों पर पुलिस की विशेश नजर रहेगी| 275 सेक्टर पर पुलिस की मोबाइल टीम शहर के एक कोने से दूसरे कोने में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी| किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी के जवान थानों में तैनात रहेंगे| पुलिस की मौजूदगी दिखाने के लिए रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है,गुंडे और बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है|शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है| संदेहियों पर लगातार निगरानी की जा रही है| सभी 2097 वे मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का लगातार जायजा लिया जा रहा है| अति संवेदनशील केन्द्रों में विशेष बल तैनात रहेगा|275 सेक्टर में मोबाइल टीम पोलिंग बूथ पर पेट्रोलिंग करेगी|
केन्द्र की नौ कंपनियां रहेंगी मौजूद
सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर केन्द्र की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है| इसमें तीन एसएसबी, दो मेघालय,चार एसएएफ की हैं| प्रत्येक कंपनी में 80 पुलिस कर्मी रहेंगे| आज सुबह से सभी मतदान केन्द्रों में पुलिस कर्मी मोर्चा संभाल लेंगे|
बाहरी लोगों को जिला छोड़ने के लिए बोला गया है
बाहरी लोगों को जिला छोड़ने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं वहीं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद पुलिस धारा 144 का पालन करा रही है|रविवार शाम छह बजे से मतदान समाप्ति यानि सात मई की शाम छह बजे तक शराब दुकानें और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे| शराब के आयात,निर्यात,क्रय-विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा| सभी प्रकार के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है|
What's Your Reaction?






