हाथ हुआ मजबूत,गारंटी पड़ी कमजोर,एनडीए की फिर बनेगी सरकार,अध्यक्ष वीडी शर्मा का बढ़ेगा कद

देश भर में पिछले तीन महीने से लोकसभा की सरगर्मिया सिर चढ़ कर बोल रहीं थी। एक जून को आखिरी चरण के मतदान हुए उसके बाद एग्जिट पोल ने एनडीए इठबंधन को बूस्टर डोज दिया लेकिन चार जून की सुबह जब ईवीएम का पिटारा खुला तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई जितने अरमान थे एक-एक कर धराशाही होने लगे और शाम होते-होते एनडीए के हाथ जीत तो लगी लेकिन बीजेपी काफी पीछे छूट गई। पूरा चुनाव अकेले पीएम मोदी के दम पर लड़ा गया था। भाजपा को उम्मीद थी कि मोदी मैजिक तीसरी बार चलेगा और राम बेड़ा पार करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिन भगवान राम को सियासत में लाने का प्रयास हुआ उन्ही भगवान राम की नगर अवध में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना पड़ा। इतना ही नहीं टीवी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविंद को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। जिस उत्तर प्रदेश के बल पर भाजपा देश में चौथी बार पूर्ण बहुमत के आधार पर सरकार बनाने का दंभ भर रही थी उसी उत्तरप्रदेश की जनता ने भाजपा को आइना दिखा दिया और भाजपा के सारे अरमान मां गंगा की लहरों में ठंडे पड़ गए। उत्तरप्रदेश की जनता ने भाजपा को उसी जगह लाकर खड़ा कर दिया जहां 'मिस्टर पलटू राम' के इशारों पर अब भाजपा को चलना पड़ेगा। देश में मोदी सरकार तीसरी बार बनने जा रही है इसमें कोई सक नहीं है लेकिन अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि क्या मोदी की आवाज में वो भारीपन रहेगा जो पिछली दो पंचवर्षीय में रहा है क्योंकि अब तो हर एक फैसले में सहयोगी दलों की राय महत्वपूर्ण होगी।
एमपी बीजेपी के बूथ मैनेजमेंट ने किया कमाल
देश में मोदी की गारंटी भले न चली हो लेकिन एमपी में मोदी की गारंटी सिर चढ़ कर बोली और नतीजे के तौर पर एमपी में 29 की 29 लोकसभा सीटें जीत बीजेपी ने यह बता दिया की मोदी की गारंटी से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष की सोषल इंजीनियरिंग और बूथ मैनेजमेंट कमाल का रहा है। पहले विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत और फिर लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करना आसान नहीं था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बनाई रणनीति के आगे सारे किले ध्वस्त हो गए यहां तक कि 45 साल से छिंदवाड़ा भाजपा के लिए अभेद्य किला बना हुआ था भाजपा ने वहां भी सेंधमारी करने में कामयाबी हासिल की और प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों में जीत का पर्चम लहरा दिया। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बूथ मैनेमेंट ने एमपी में कमाल किया और हर प्रकार की परिस्थितियों को करारा जवाब देते हुए इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। एमपी में मिली बीजेपी की इतनी बड़ी जीत के बाद अब माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को इसका इनाम केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से दिया जाएगा और उनका प्रमोशन होना भी तय माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






