पांच झंडे और 14 स्टीकर वाले विधायक जी को कराना है नगर निगम से गाड़ी की सर्विसिंग

Jun 1, 2024 - 08:10
 0  96
पांच झंडे और 14 स्टीकर वाले विधायक जी को कराना है नगर निगम से गाड़ी की सर्विसिंग

भोपाल में लोकसभा चुनाव का मतदान नहीं हुआ था और चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर था उस दौरान एक पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक की कुछ बातें आज भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं| जिन विधायक जी की बात हो रही है वो संगठन के एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं और विधायकी मिलने के बाद वो इतने ब्यस्त रहते हैं कि जनता से तो मिल नहीं पाते लेकिन कार्यालय में भी उनकी उपस्थिति अब न के बराबर रहती है| उनकी उपस्थिति तभी दिखती है जब प्रदेश अध्यक्ष जी कार्यालय में रहते हैं| खैर बात मुद्दे की करते हैं...पूर्व मंत्री ने उन विधायक जी से कहा कि आप झंडे और स्टीकर की व्यवस्था करवाइए,विधायक जी ने झट से हामी भर दी अगल दिन जब स्टीकर पहुंचे तो पूर्व मंत्री जी खूब खुश हुए कि विधायक जी ने उनकी बात मान कर व्यवस्था करवा दी| लेकिन जब उन्होने प्रचार समाग्री का बंडल खुलवाया तो उसमें पार्टी के महज पांच झंडे और 14 स्टीकर निकले| ये सब देखकर पूर्व मंत्री जी काफी नाराज हुए लेकिन वो कर भी क्या सकते थे आखिर में उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जाओ मेरे खर्चे से सारी ब्यवस्थाएं करो| इन विधायक जी की बात यहीं खत्म नहीं होती इन्होने अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए नगर निगम के कमिश्नर साबह को पत्र लिखा जिसे उन्होने अस्वीकार कर दिया विधायक जी इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं कर पाए लेकिन इस बीच उन्होने अपनी गाड़ी में ड्राइवर जरुर नगर निगम की ओर से ही रखा हुआ है| जो उनके निजी वाहन चालक के रुप में इस वक्त उनकी स्कार्पियों चला रहा है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow