प्रदेश के विश्वविद्यालयों को उद्योगों की तरह सुविधा देने की योजना बना रही प्रदेश सरकार

प्रदेश की सरकार उच्च शिक्षा को पूरी तरह से ब्यावसायिक बनाने की योजना तैयार कर रही है| इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से निजी विश्वविद्यालयों की तरफ से अलग-अलग सुविधाएं देने की प्लानिंग पर काम शुरु हो गया है| राज्य सरकार की मंशा है कि भोपाल और इंदौर की तरह जबलपुर,ग्वालियर,सतना,रीवा और मुरैना जैसे शहरों में भी निजी विश्वविद्यालय स्थापित हों| सरकार इस बारे में प्रस्ताव लाने की तैयारी में है| इसके तहत निजी विश्वविद्यालय खोलने में कुल खर्च 100 करोड़ की सब्सिडी सरकार देगी| इसके अलावा बिजली और पानी के बिल पर भी रियायत दी जाएगी| उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह प्रस्ताव रखा है| गौरतलब है कि ठीक इसी प्रकार से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की भी राज्य सरकार ने योजना तैयार की है| जिसके तहत निजी हाथों में मेडिकल की ब्यवस्थाएं देने की योजना तैयार की गई हैं| राज्य सरकार का प्रयास है कि इस योजना से प्रदेश के सभी जिलों में विश्वविद्यालय खुल जाएंगे उससे छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत नहीं होगी बल्कि इससे उन्हे कई तरह से लाभ मिलेगा|
What's Your Reaction?






