मौसम: MP में फिर बन रहा है नया सिस्टम, भीगेगा मालवा-निमाड़, चंबल में छाएगा कोहरा
मध्य प्रदेश में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव हो चुका है। शनिवार को कई शहरों में हल्की बारिश होने के बाद रविवार को मालवा-निमाड़ के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव हो चुका है। शनिवार को कई शहरों में हल्की बारिश होने के बाद रविवार को मालवा-निमाड़ के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है। रतलाम, मंदसौर, नीमच, श्योपुर और झाबुआ में बारिश के आसार हैं। वहीं, ठंड और कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान/अफगानिस्तान क्षेत्र में निम्न-मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण पंजाब के ऊपर और पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश से होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है।
रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड समेत इंदौर, उज्जैन, धार और बालाघाट में विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर के बीच रहेगी। वहीं, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को खंडवा में तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, मंडला का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, जबलपुर, खजुराहो, ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन में पारा 25 डिग्री से कम रहा। रात में दतिया और ग्वालियर सबसे ठंडे हैं।
आधा भीग चुका है मध्य प्रदेश
पिछले एक सप्ताह से आधे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। खासकर भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दतिया, हरदा, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, बुरहानपुर, गुना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, कटनी, दमोह, सीधी, सतना, जबलपुर, निवाड़ी भींग गए हैं। शनिवार को मौसम सामान्य रहा।
What's Your Reaction?






