एक हैं भाजपा विधायक सबनानी जी शालीनता ऐसी कि इनकी विनम्रता के आगे पत्थर भी पिघल जाए

Jun 8, 2024 - 10:26
 0  93
एक हैं भाजपा विधायक सबनानी जी शालीनता ऐसी कि इनकी विनम्रता के आगे पत्थर भी पिघल जाए

मप्र भाजपा के विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी जी की शालीनता के सभी कायल हैं। लोग कितना भी गुस्से से उनके पास आएं लेकिन वो अपनी मोहक मुस्कान और ब्योहार से सामने वाले को शांत कर ही देते हैं। लेकिन उस मुस्कान के पीछे जो उनका चेहरा है वो हैरान और परेशान करने वाला है। सबनानी जी से मिलिए बात कीजिए लेकिन भीड़ में उनसे समय भर मत मांगिए नहीं तो वो तारीख कभी नहीं आएगी जो वो देंगे। भोपाल दक्षिण पश्चिम से विधायक सबनानी जी पिछले कुछ समय से काफी ब्यस्त चल रहे हैं। आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं वो पार्टी के प्रदेश महामंत्री जो ठहरे पार्टी की सारी रणनीति। उन्ही से होकर गुजरती है। यहां तक कि प्रदेश कार्यालय में उनकी इजाजत के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता। अब सवाल इस बात का उठता है कि सबनानी जी लोगों को समय क्यों नहीं दे पा रहे हैं जिसको लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने Mukhbirmp.com को नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उन पर पहले से संगठनात्मक जिम्मादारियों का अंबार लगा था ऊपर से अब वो विधायक हो गए हैं लिहाजा वो दोनों पदों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। और दोनों पद होने के कारण वो अक्शर परेशान भी रहते हैं। प्रदेश महामंत्री का पद छोड़ नहीं सकते क्योंकि संगठन में पकड़ कमजोर हो जाएगी और विधायकी सालों की तपस्या के बाद मिली है जो संभाली नहीं जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow