शासकीय विभागों में होंगी बंपर भर्तियां,सीएम मोहन यादव ने रिक्त पद भरने के दिए निर्देश

Jun 12, 2024 - 07:39
 0  164
शासकीय विभागों में होंगी बंपर भर्तियां,सीएम मोहन यादव ने रिक्त पद भरने के दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रदेश की मोहन सरकार की प्राथमिकता में सुशासन है। मतलब प्रदेश में विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाना है। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो,हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर समय सीमा में कामों को पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। योजनाओं को सही स्वरूप में धरातल पर उतरना ही विभागों का लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी अधिक से अधिक मैदानी दौरे करेंगे। यह सब बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक में कही। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि विभागों में खाली पड़े पदों पर भार्ती की जाए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ विभाग सहित अलग-अलग विभागों में 41 हजार से ज्यादा भर्तियां करने के लिए निर्देश दिया है। सीएम यादव के आदेशानुसार अब सभी विभागों से खाली पदों की सूची मंगाई जाएगी और फिर उसके बाद भर्ती प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बार की भाजपा सरकार का सबसे ज्यादा फोकस बेरोजगारों को रोजगार देने पर है। शासकीय विभागों सहित निजी क्षेत्रों में भी मोहन सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तलाश रही है जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके और बढ़ते पलायन को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow