मोदी कैबिनेट में एमपी से होंगे पांच मंत्री,किसी ब्राम्हण नेता को नहीं मिला मौका

Jun 9, 2024 - 16:17
 0  243
मोदी कैबिनेट में एमपी से होंगे पांच मंत्री,किसी ब्राम्हण नेता को नहीं मिला मौका
Shivraj congratulations

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 7.30 बजे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेने जा रहे हैं। उनके मंत्रिमंडल में करीब चार दर्जन मंत्रियों को भी शपथ दिलाए जाने की सूचना मिल रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस प्रकार से एमपी के ब्राम्हणों ने भाजपा और मोदी पर विश्वास जताया उसके हिसाब से एमपी में इस बार माना जा रहा था कि एक ब्राम्हण नेता को भी केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। पिछले मंत्रिमंडल में भी एमपी के किसी ब्राम्हण नेता को मंत्री नहीं बनाया गया था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिस प्रकार से एमपी बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार जीत का कीर्तिमान स्थापित किया उससे लग रहा था कि वीडी शर्मा को इस बार उनकी मेहनत और निष्ठा का इनाम जरुर मिलेगा लेकिन मोदी की सोच कुछ और ही है। एमपी से जिन पांच नेताओं को मंत्री बनाए जाने की जानकारी आ रही है उनमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर - दो ओबीसी, दो आदिवासी और एक दलित चेहरा शामिल हैं। जिस प्रकार से जानकारी मिल रही है उसके मुताविक एमपी से ब्राम्हण को छोड़ हर वर्ग को मोदी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow