'इस बार भाजपा की अप्रत्याशित जीत होगी' सीएम शिवराज का बयान

जहां एक ओर प्रदेश में भाजपा की सरकार को लेकर कानाफूसी चल रही है वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा बयान देकर विरोधियों को करारा जवाब देने का प्रयास किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि इस बार भाजपा की अप्रत्याशित जीत होगी जिसे विपक्षी दल समझ भी नहीं पाएंगे (MP Elections 2023)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी मैदान में 25 सितंबर को भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ (BJP karykarta Mahakumbh) का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्वास है कि प्रदेश की महिलाओं के लिए जिस प्रकार से भाजपा की सरकार ने काम किया है उसका फायदा वोट के रुप में जरुर मिलेगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behana Yojana) के तहत महिलाओं को पहले एक हजार और अब 1250 रुपये दिये जा रहे हैं जिसे आगे बढ़ाकर तीन हजार तक करने के लिए कहा गया है। वहीं लाड़ली बहनों के लिए रसोई गैस भी 450 रुपये में सीएम शिवराज ने देने का वादा किया है, इसके अलावा संविदा कर्मियों (samvida teachers) को नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन और सुविधाएं देने की बात सीएम शिवराज ने कही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले रोजगार सहायकों का वेतन भी नौ से बढ़ा कर 18000 रुपये किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री को पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में अप्रत्याशित जीत होगी। सीएम ने यह भी कहा कि वो लगातार जनता के बीच में रहते हैं और उनका भाव समझते हैं इसी लिए अप्रत्याशित जीत का दावा वो कर रहे हैं।

Sep 22, 2023 - 13:45
 0  58
'इस बार भाजपा की अप्रत्याशित जीत होगी' सीएम शिवराज का बयान
Shivraj Singh Chouhan

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow