कल होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह,पीएम मोदी होंगे शामिल
प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल यानि बुधवार को आयोजित किया जाएगा (mp government)। भोपाल के जंबूरी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का भब्य आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (narendra modi) के भी शामिल होने की बात सामने आई है। नई सरकार में मंत्रिमंडल को लेकर अभी से जद्दोजहद शुरु हो चुकी है। मंत्री बनने के लिए नेता अपनी तरफ से जुगाड़ बनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में 12 मंत्री हारे हैं लिहाजा उनकी जगह 12 नए मंत्री बनाए जाएंगे। इस मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश देखने को मिलेगा। भाजपा का प्रयास है कि युवा और अनुभवी चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। खास बात यह भी है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा हर लोकसभा सीट से एक मंत्री बना सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 29 मंत्रियों को शामिल करने की रणनीति तैयार हो रही है। मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की रणनीति तैयार हो रही है। जिससे प्रदेश में युवा नेत्रृत्व को प्रदेश में तैयार किया जा सके। भाजपा वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को लेकर भी विचार कर रही है क्योंकि इस चुनाव में कई केन्द्रीय नेताओं को विधानसभा चुनाव उतारा गया था लिहाजा अब यही बात हो रही है कि अब वरिष्ठ नेताओं को भाजपा किस प्रकार से जिम्मेदारी सौंपने जा रही है।

What's Your Reaction?






