वीडियो वॉर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पलटवार
मप्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है उससे पहले प्रदेश में वीडियो वॉर तेज हो गया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) का एक वीडियो जारी हुआ और हफ्ते भर बाद ही उनके बेटे का दूसरा वीडियो जारी हो गया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी हर्कत में आ गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही इसलिए फेक वीडियो जारी किया जा रहा है। चुनाव आते ही ऐसे फेक वीडयो जारी किए जा रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसकी शिकायत की गई है,वीडियो की जांच की जांच हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कहा कि इन हथकंडों से चुनाव नही जीता जा सकता कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी ही है। कांग्रेस के 15 महीने की सरकार में 281 करोड़ ऑन रिकॉर्ड पकड़े गए। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रागिनी नायक (ragini nayak) ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता मान चुकी ही, 50% कमीशन और भ्रष्टाचार भाजपा का पर्याय बन गया है। नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का नया वीडियो वायरल हो रहा है। जनता के खून पसीने की गाड़ी कमाई उनके खाते से निकलकर नेताओं की जेब में जा रही है मोदी जी का नारा था, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा। रिश्वत खोरी, मुनाफा खोरी, काला धन मोदी जी के राज में फलफूल रहे हैं राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए।
What's Your Reaction?