साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम की कमान केएल राहुल (kl rahul) को सौंपी गई है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (virat kohli) स्क्वाड का हिस्सा नही हैं. भारत के साउथ अफ्रीका (ind vs sa) दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर, रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से होगी. इसके बाद 17 दिसंबर, रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा। वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने युवा टीम पर भरोसा जताया है, जिसमें रजत पाटीदार, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है. साई सुदर्शन और रजट पाटीदार ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्य नहीं किया है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के ज़रिए दोनों ही बल्लेबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में कमद रख सकते हैं. इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी मौका दिया गया है, जिन्हें कुछ वक़्त से नज़रअंदाज़ किया जा रहा था। इसके अलावा टीम में युवा गेंदबाज़ों को ही मौका दिया गया है. हालांकि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की लंबे वक़्त बाद वापसी हुई है. इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले चाइनमैन स्पिनर कुलदीप भी स्क्वाड में शामिल हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर समेत चार बॉलर्स हैं। साउथ अफ्रीका के खिराफ घोषित टीम इस प्रकार है- रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

Dec 1, 2023 - 11:22
 0  153
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिला मौका
kl rahul

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow