मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलेगा छाछ, शरबत और आम पना,कूलर की होगी ब्यवस्था

May 6, 2024 - 10:43
 0  79
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलेगा छाछ, शरबत और आम पना,कूलर की होगी ब्यवस्था

सात मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने जोरदार तैयारियां की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार 9 लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान होगा। इसमें भोपाल सहित, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा क्षेत्र शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow