जब पूर्व और वर्तमान सीएम ने खिलाई एक दूसरे को मिठाई,और दोनों की नजरों ने एक दूसरे से किए कई सवाल

Jun 5, 2024 - 11:46
 0  94
जब पूर्व और वर्तमान सीएम ने खिलाई एक दूसरे को मिठाई,और दोनों की नजरों ने एक दूसरे से किए कई सवाल

मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटों में जीत दर्ज करने के बाद एमपी बीजेपी में खुशी की लहर है। जिसकी बानगी मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में भी देखने को मिली जहां पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए और बीजेपी की जीत पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। अगले दिन बुधवार की सुबह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत का जश्न मनाया। लेकिन इस बीच दोनों नेताओं की जो तस्वीर सामने आई है वो बिना जुवां के ही सबकुछ कहती नजर आ रही है। तस्वीर को करीब से देखें तो दोनों नेताओं के मुंह खुले हैं एक दूसरे को मिठाई खिलाने के लिए लेकिन आंखें एक दूसरे से सीधे टकरा रहीं हैं और दोनों की आंखें ही आपस में सवाल और जवाब कर रही हैं। सीएम मोहन यादव जी की आंखें मानों पूछ रही हों कि शिवराज भैया अब क्या होगा अब तो आपको दिल्ली जाना ही पड़ेगा। वहीं शिवराज सिंह चौहान की आंखें जवाब दे रही हैं कि मोहन कितनी भी कोशिश कर लो मेरा तन तो दिल्ली चला जाएगा लेकिन मन तो यहीं रहेगा। सीएम मोहन यादव की आंख एक और सवाल करती है कि भैया अगर चन्द्रबाबू नायडू और मिस्टर पलटू राम (नितीश कुमार) ने ऐन मौके पर खेला कर दिया तो डबल इंजन में एक इंजन तो खराब हो जाएगा जिस पर पूर्व सीएम शिवराज जी की आंखें जवाब देते हुए कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। अभी तक सबने गारंटी देखी है मेरी लाड़ली बहनें बांकी हैं वो न मुझको झोड़ेंगी और न ही मै उनका मतलब सरकार तो भाजपा की ही रहेगी नेता भले बदल जाए। दोनों नेताओं की आपस में टकराई आंखें ही एक दूसरे से सवाल और जवाब कर रही हैं बस आंखों को पढ़ने वाला होना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow