जानिए महान क्रिकेटर विराट कोहली कब लेंगे सन्यास

विराट कोहली (virat kohli) के करियर और निजी जीवन के बारे में एक ज्योतिषी ने 2016 में कुछ भविष्यवाणियां की थी, और वो सभी बातें अब सही साबित हुई हैं. विराट के बारे में ज्योतिषी ने जितनी भी बातों के बारे में अनुमान लगाया था, समय-समय पर वो सभी बातें सच हुई है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर होरोस्कोप ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसके मुताबिक विराट कोहली को 2016, 2017 और 2018 में अपने करियर की ऊंचाई पर जाना था, और ऐसा ही हुआ. उस दौरान वह कप्तान बने, और 2017 और 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। होरोस्कोप के मुताबिक विराट कोहली की शादी की भविष्यवाणी 2017 के लास्ट या 2018 के शुरुआत में की गई थी, और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी.फरवरी 2018 और सितंबर 2020 के बीच में विराट कोहली के बच्चे के जन्म की भविष्यवाणी की गई थी. हालांकि, यह अनुमान बिल्कुल सटीक साबित नहीं हुआ, और उनके पहले बच्चे का जन्म जनवरी 2021 में हुआ। अनुमात के मुताबिक विराट कोहली के करियर में सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक का फेज़ काफी बुरा होने वाला था, और सच में कोहली नवंबर 2019 से सितंबर 2022 के बीच में एक भी शतक नहीं लगा पाए, और कई बार लगातार एक तरीके से आउट होते रहे.वहीं, भविष्यवाणी के मुताबिक विराट कोहली 2021 में बाउंस बैक करने वाले थे, और 2025 तक उनका बेहतरीन फॉर्म जारी रहने का अनुमान है. विराट कोहली ने 2022 सितंबर में टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन साल बाद शतक लगाया, और उसके बाद उनका बल्ला अभी तक रूका नहीं है. वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 765 रन बनाकर एक वर्ल्ड कप सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जो पहले सचिन तेंदुलकर (673) के नाम पर था। इसके अलावा विराट कोहली के दूसरे बच्चे का जन्म 2021 से 2024 के बीच में होने का अनुमान लगाया गया है. अब देखना होगा कि यह अनुमान सही साबित होता है या नहीं. हालांकि, इस भविष्यवाणी के अनुसार अगस्त 2025 से फरवरी 2027 के बीच में एक बार फिर विराट कोहली के करियर में बुरा दौर आएगा और शायद उसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे,अब देखना होगा कि यह भविष्यवाणी सच होती है या नहीं।

Nov 24, 2023 - 12:40
 0  124
जानिए महान क्रिकेटर विराट कोहली कब लेंगे सन्यास
Virat Kohli

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow