जहां सब खत्म होते हैं 'मामा' वहीं से शुरु होता है,मोदी कैबिनेट में शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद,पांचवें नंबर के बने नेता

मोदी सरकार 3.0 की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में इस बार बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ गया है। लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी का नेतृत्व करने वाले शिवराज सिंह चौहान को इस बार मोदी सरकार में अहम मंत्रालय मिलने जा रहा है। यही वजह है कि उन्होंने पीएम मोदी के बाद छठे नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन से आई तस्वीरों में देखें तो मंच पर पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भावी मंत्रियों की सिटिंग ब्यवस्था थी उसमें शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार 2.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी पहले वाली सीट पर बैठे दिखे। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। मंच पर पहले नंबर पर पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठे थे। तीसरे नंबर पर पूर्व गृह मंत्री अमित शाह, चौथे पर नितिन गडकरी, पांचवे पर जेपी नड्डा और छठे पर शिवराज सिंह चौहान बैठे। जबकि सातवें नंबर पर निर्मला सीतारमण, आठवें पर पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठे हैं। इसके बाद हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बैठे दिखे। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं और इस बार 8 लाख से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस बार 72 मंत्रियों शपथ ली है। जिसमें एमपी से छह मंत्री शामिल हैं।
What's Your Reaction?






