अब ‘राम’ करेंगे बीजेपी में निवास,थामेंगे हाथ में फूल,फिर लगेगा कांग्रेस को बड़ा झटका

Apr 30, 2024 - 08:15
 0  105
अब ‘राम’ करेंगे बीजेपी में निवास,थामेंगे हाथ में फूल,फिर लगेगा कांग्रेस को बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ऐसे टूट कर बिखर जाएगी इस बात का अहसास किसी भी राजनीतिक विश्लेषक को नहीं था| कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं को टिकट मिलना था उन्होने पार्टी का दामन छोड़ा जिन नेताओं ने पार्टी के बी फार्म के साथ पर्चा भरा (अक्षय कांति बम) (उन्होने ऐन मौके पर कांग्रेस का हाथ छोड़ कर फूल थाम लिया| अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत (Ramnivas rawat) पार्टी का दामन छोड़ने जा रहे हैं| बताया जा रहा है कि मुरैना में हुए टिकट वितरण से कांग्रेस नेता राम निवास रावत नाराज हैं| हांलाकि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक (Mukesh naayak) दावा कर रहे थे कि रामनिवास रावत को मना लिया गया है| उन्होने यह भी स्वीकार किया था कि वो नाराज चल रहे थे लेकिन अब उन्हे मना लिया गया है लेकिन अब इंदौर में कांग्रेस का बम डिफ्यूज होते ही रामनिवास रावत ने भी अपना मूड बदल दिया और वो अपने विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में अपने क्षेत्र की जनता के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं| गौरतलब है कि रामनिवास रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे उन्हे कमलनाथ के अध्यक्षीय कार्यकाल में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था लेकिन कोई महत्व नहीं दिया गया| पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा की गई| माना जा रहा था कि कमलनाथ के बाद रामनिवास रावत को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है लेकिन उनको अध्यक्ष नहीं बनाया गया जिसके कारण उनका और उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया| लिहाजा अपनी राजनीतिक विरासत को बचाए रखने के लिए रामनिवास रावन अब बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं| उनके बीजेपी में शामिल होने में सबसे बड़ा रोल पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का माना जा रहा है जिन्होने पिछले महीने ही बीजेपी का दामन थामा और कांग्रेस को लगातार खोंखला करने का जिम्मा भी उठा लिया| सुरेश पचौरी की भी पार्टी में लगातार अनदेखी की जा रही थी इसी लिए उन्होने भी पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था|  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow