इंदौर में 'बम' हुआ डिफ्यूज,कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन

Apr 29, 2024 - 12:47
 0  165
इंदौर में 'बम' हुआ डिफ्यूज,कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन
congress

भारतीय जनता पार्टी को इंदौर में बड़ी कामयाबी मिली है। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय बम के नामांकन वापसी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सबसे बड़ी भूमिका बताई जा रही है। पिछले तीन महीने से कांग्रेस में लगातार पलायन जारी है और वो अब इस कदर हावी हो चुका है कि पार्टी ने जिन कार्यकर्ताओं पर विश्वास कर उन्हे टिकट दिया उन्हे ही पार्टी के नेताओं पर विश्वास नहीं है। इससे पहले छिंदवाड़ा से वर्तमान कांग्रेस विधायक कमलेश शाह को भी कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी की सदस्यता दिला कर कमलनाथ की अमर तोड़ने का प्रयास किया था और अब इंदौर में कांग्रेस विधायक अक्षय कांति बम से नामांकन वापस करा कर चुनाव को एकतरफा कर दिया है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम की रणनीति इंदौर के एक होटल में तैयार की गई। इससे पहले खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के तहत सपा को सीट देकर उस सीट को छोड़ दिया था। अब प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow