भगवान हनुमान की शरण में रायपुर कांग्रेस
भगवान हनुमान की शरण में रायपुर कांग्रेस रायपुर में शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में राजीव चौक पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदर काण्ड पाठ में अध्यक्ष गिरीश दुबे,महापौर एजाज़ ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे,सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर सहित कई कांग्रेसियों ने मिलकर सुंदर काण्ड पाठ किया। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस के संकल्प पत्र में बजरंग दल के बैन पर पूरे देश में राजनीति ने नया रंग ले लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भी बजरंग दल ने एक दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का पुतला जलाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस नए मुद्दे ने देश सहित प्रदेश की सियासत तेज कर दी और बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया है। बहरहाल राजधानी सहित देश की राजनीति हनुमान की शरण में है, अब देखना है कि हनुमान किसकी नैया पार लगाते हैं!
What's Your Reaction?