मोदी तो जीतने वाले हैं...यही सोच भाजपा के हर कार्यकर्ता में है इसी लिए गिरा वोटिंग प्रतिशत

मोदी तो जीतने वाले हैं...यही सोच भाजपा के हर कार्यकर्ता में है इसी लिए गिरा वोटिंग प्रतिशत

Apr 28, 2024 - 20:40
 0  54
मोदी तो जीतने वाले हैं...यही सोच भाजपा के हर कार्यकर्ता में है इसी लिए गिरा वोटिंग प्रतिशत
PM modi

देश भर में दो चरणों का मतदान हो चुका है लेकिन जिस प्रकार से वोटिंग प्रतिशत गिरा है उससे राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं I भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यहां बीजेपी ने मोदी के नाम पर ऐसा हउआ बना दिया था कि मोदी तो जीतने वाले हैं और भाजपा 400 के पार आने वाली है जिसके चलते भाजपा के सारे कार्यकर्ता उदासीनता का शिकार हो गए I इतना ही नहीं जो आम वोटर है उसके मन मस्तिष्क में भी यही चढ़ गया कि मोदी तो जीतने वाले हैं और यही सोच कर मतदाता घर से बाहर नहीं निकला I अब अमित शाह के भोपाल दौरे ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टेंशन अलग से बढ़ा दी है I अमित शाह ने भाजपा के नेताओं को दो टूक कह दिया है कि जिन मंत्रियों के क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कम हो रहा है वो अपने पद से मोह त्यागना अभी से छोड़ दें क्योंकि चुनाव के बाद उन्हे हटा दिया जाएगा I साथ में अमित शाह ने विधायकों को एक प्रलोभन दिया है जिसमें उन्होने कहा है कि जिस विधायक के क्षेत्र में ज्यादा वोटिंग होगी उस विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलेगा I अमित शाह के ऐसा कहने के बाद जहां मोहन सरकार के मंत्रियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं तो वहीं विधायकों को एक आशा जागी है कि शायद वो मंत्री बन सकते हैं I अब उम्मीद की जा रही है कि अगले चरण यानि साथ मई को जब वोटिंग होगी तो उसमें वोटिंग प्रतिशत अपेक्षा के अनुरुप होगा I और ऐसा नहीं हुआ तो उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow