महापौर एजाज़ ढेबर के भाई अनवर ढेबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

रायपुर । ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ देर पहले ईडी ने ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। ईडी पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांग सकती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ढेबर परिवार के घर मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा था। कुछ दिन पहले ही महापौर एजाज ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उनके भाई अनवर ढेबर के घर बिना नोटिस के ईडी ने छापा मारकर कार्यवाही की थी,और ईडी पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही का आरोप भी लगाया था!आपको बता दें कि दो दिन पहले ही महापौर एजाज ढेबर को भी ईडी ने पूंछतांछ के लिए बुलाया था और देर रात तक ईडी ने पूंछतांछ की थी, वे अपने समर्थकों के साथ गए थे। खबर है कि अनवर ढेबर ईडी की नोटिस पर पूंछतांछ के लिए नहीं गए थे, इसके बाद ईडी ने उन्हें कल देर रात हिरासत में लिया है, ईडी की इस छापेमार कार्यवाही को देखते हुए राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति गलियारों में खलबली मच गई है! वहीं कांग्रेस भी ईडी की कार्यवाही को केंद्र के इशारे पर होना बता रही है, बहरहाल छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए भी कुछ महीने ही बचें हैं और ईडी की इस तरह की कार्यवाही का चुनाव में क्या परिणाम निकलेगा...इसके लिए जुड़े रहिए और सब्सक्राइब कीजिए mukhbirmp.com

May 6, 2023 - 15:21
May 6, 2023 - 15:23
 0  64

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow