सफलता के एक साल बेमिशाल,आशीष अग्रवाल ने पूरा किया एक साल

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सफलता के एक साल पूरे कर लिए हैं। ये वही आशीष अग्रवाल हैं जिनके मीडिया सेंटर की ब्यवस्था को देखने के बाद रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि देश का सबसे शानदार मीडिया सेंटर यही है जिसे आशीष अग्रवाल संचालित कर रहे हैं। जब बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद का जिम्मा आशीष अग्रवाल को मिला था तब उन पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ था इस बात की जानकारी शायद ही किसी को रही होगी क्योंकि उनकी माता जी का कुछ समय पहले ही स्वर्गवास हुआ था। और वो अपनी मां के बेहद करीब थे लेकिन कर्तब्य पथ पर कैसे चला जाता है इसका जीता जागता प्रमाण आशीष अग्रवाल हैं। जिनकी इतनी ज्यादा उम्र भी नहीं थी लेकिन समय के साथ उन्होने अपने आपको ऐसे परिपक्व बनाया कि सफलता की एक नई इबारत लिख डाली। आशीष अग्रवाल के मीडिया प्रभारी बनने के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें उन्होने अपनी पूरी टीम के साथ ऐसे काम किया जिसकी सराहना हर कोई उनके पीछे भी करता है। पार्टी की बातों को किस संजीदगी के साथ मीडिया के सामने पेश करना है यह सब आशीष अग्रवाल ने अपने नेत्रृत्व में दिखाया। उन्होने जिस प्रकार से अपनी टीम को संगठित किया और उनमें जोश और ऊर्जा भरी वो अब तक उनकी टीम में देखने को मिलती है। सरल और सौम्य छवि वाले आशीष अग्रवाल ने सफलता के साथ विधानसभा के चुनाव को संचालित करने के बाद लोकसभा चुनाव में अब तक हुए दो चरणों के मतदान में भी अपनी टीम के साथ पार्टी की आवाज बुलंद करने में महती भूमिका निभाई है। इनके नेत्रृत्व में काम करने वाले प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपके कार्यकाल का कालखंड भले एक साल का हो लेकिन आपने युवाओं का काफी मार्गदर्शन किया है। एक और प्रवक्ता वंदना द्विवेदी का कहना है कि संगठन में समन्वय कैसे बनाया जाता है युवाओं के कौशल को परखना और उन्हे काम के प्रति प्रेरित करना साथ में मीडिया के साथ किस प्रकार से संबंध को प्रगाढ़ बनाए रखना है यह सबकुछ आशीष अग्रवाल से ही सीखने को मिलता है।
What's Your Reaction?






