‘संघ और संगठन’ एक साथ पहुंचा पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास,अध्यक्ष पद को लेकर एकबार फिर तेज हुआ कानाफूसी का दौर
पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एक साथ पहुंचे जहां पूर्व गृह मंत्री ने पूरी गर्मजोशी के साथ दोनों नेताओं का स्वागत किया| स्वागत सत्कार के बाद तीनों नेता एक बंद कमरे में बैठे जहां पर करीब आधे घंटे तक तीनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीति और पार्टी को लेकर बातें हुई| इससे पहले प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी भी पूर्व गृह मंत्री के निवास पर ठीक इसी प्रकार से अचानक पहुंचे थे और तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक कई मुद्दों पर बात हुई थी| गौरतलब है कि वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का सफलता भरा कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब मप्र भाजपा में अध्यक्ष के बदलाव को लेकर काफी सुगबुगाहट चल रही है| अध्यक्ष पद का खुद को कई नेता दावेदार मान रहे हैं जिसको लेकर अलग-अलग नेता लगातार दिल्ली में भी लॉविंग करते नजर आए हैं| कई नेता पीएम मोदी अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं| दावेदारों की लिष्ट में पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का भी नाम लिया जाता है हांलाकि उन्होने खुद को इस दौड़ से हमेशा बाहर बता है| लेकिन जिस प्रकार से तत्कालीन शिवराज सरकार में पूर्व गृह मंत्री को संकट मोचक कहा जाता था और फिर उसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान ज्वाइनिंग टोली का प्रदेश संयोजक बनाए जाने के बाद जिस प्रकार से पूर्व गृह मंत्री ने काम किया और करीब छह लाख कार्यकर्ताओँ की भाजपा में ज्वाइनिंग कराई तो उन्ही सभी सक्षताओं को देखते हुए पूर्व गृह मंत्री को भी प्रदेश अध्यक्ष पद का प्रबाल दावेदार माना जा रहा है| ऐसी परिस्थितियों में जिस प्रकार से भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री के निवास पर लगातार पहुंच रहे हैं और राजनीतिक मंत्रणा कर रहे हैं उससे यह साफ नजर आता है कि पूर्व गृह मंत्री को लेकर संघ और संगठन के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है| राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के पहुंचने और मुलाकात के बाद पूर्व गृह मंत्री इस मुलाकात को सामान्य भले बता रहे हों लेकिन मुलाकात हुई है तो उसके मायने निकलना तो बनता है|
What's Your Reaction?